Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Crypto इनवेस्टर्स को सर्विसेज देने के लिए Nexo और Fidelity Digital Assets की Partnership

हाल के वर्षों में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) इकोसिस्टम में लगभग 17 अरब डॉलर लगाए हैं। DeFi सिस्टम्स का उद्देश्य बैंकों और रेगुलेटर्स के नियंत्रण वाली फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए एक ऑटोनॉमस और डीसेंट्रलाइज्ड ऑप्शन उपलब्ध कराना है


अमेरिका की क्रिप्टो लेंडिंग और सेविंग्स फर्म Nexo ने इंसंस्थागत निवेशकों को सुरक्षित तरीके से सेवाएं प्रदान करने के लिए Fidelity Digital Assets (FDA) के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत Nexo इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स तक सर्विसेज पहुंचाने के लिए FDA के एसेट मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगी। डील में Bitcoin से जुड़े लोन जैसे नए प्रोडक्ट्स डिवेलप करना भी शामिल है। संस्थागत निवेशकों को सुरक्षित तरीके से सेवाएं प्रदान करने के लिए सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा। नेक्सो का दावा है कि इसका मौजूदा सुरक्षा तंत्र भी काफी मजबूत है।

FDA, यूरोप के प्रमुख क्रिस्टोफर टायरर ने कहा: "संस्थागत निवेशकों की डिजिटल संपत्ति में दिलचस्पी बढ़ रही है। हम इन निवेशकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बड़े इनवेस्टर्स की ओर से क्रिप्टो सेगमेंट में इनवेस्टमेंट भी बढ़ रहा है। बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) की एक रिपोर्ट में भी यह माना गया है कि क्रिप्टो सेगमेंट का साइज लगातार बढ़ रहा है और इस सेगमेंट को अनदेखा नहीं किया जा सकता। 



BofA ने रिपोर्ट में कहा है कि हाल के वर्षों में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) इकोसिस्टम में लगभग 17 अरब डॉलर लगाए हैं। DeFi सिस्टम्स का उद्देश्य बैंकों और रेगुलेटर्स के नियंत्रण वाली फाइनेंशियल  सर्विसेज के लिए एक ऑटोनॉमस और डीसेंट्रलाइज्ड ऑप्शन उपलब्ध कराना है। 

क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों पर हैकिंग अटैक की कई रिपोर्ट आने के कारण बड़े इनवेस्टर्स इस सेगमेंट में इनवेस्ट करने से बचते रहे हैं। Nexo के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, Kalin Metodiev ने कहा, "हमारे क्लाइंट्स अब Fidelity Digital Assets के कस्टडी और सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के साथ हमारे क्रेडिट और ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स का पूरा इस्तेमाल कर सकेंगे।" 

हाल ही में अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) ने क्रिप्टो स्‍कैम्‍स के खिलाफ चेतावनी जारी की थी। क्रिप्टोकरंसीज डीसेंट्रलाइज्ड होती हैं और इस कारण से लॉक होने पर रकम को फ‍िर से हासिल करना मुश्किल है। स्कैमर्स को उनका क्रिप्टो भुगतान तुरंत मिल जाता है, जिसके बाद वे इसे अपने अन्य खातों में जमा कर देते हैं। इसके अलावा हैक अटैक्स के कारण भी क्रिप्टो से जुड़ी कुछ फर्मों को लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments