Why #BoycottAngelBroking ?
अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हो या फिर इन्वेस्टर हो तो एक बार देख लीजिए और सोच लीजिए कि ऐसा धोखा आपके साथ भी हो सकता है तो आपको कितनी बड़ी नुकसानी होगी और इस नुकसानी का ना कोई जवाब देगा और ना कोई आपकी हेल्प करेगा देखिए क्या है सच्चाई ?
#AngelBroking Stuck Always in Live Market than many people loos capital Who's responsible to our loss? #BoycottAngelBroking#Tag your #Tweet @AngelBrokingLtd growth manager Mr. PRABHAKAR Becouse his block me in tweeter. @suchetadalal @NSEIndia @FinMinIndia #BoycottAngelBroking pic.twitter.com/NIXyzeRCeX
— Hardik 🇮🇳 एक हिंदुस्तानी 🇮🇳 (@HardikKothari18) June 17, 2021
एंजेल ब्रोकिंग हैंग हो जाने की वजहसे जो ट्रेडर है उसको कहीं ज्यादा नुकसान हो रहा है और उस नुकसान का कोई ना तो भरपाई कर रहा है और ना ही कोई किसी ढंग से उसको हेल्प मिल रही है दोस्तों वैसे एक ट्रेडर एंजल ब्रोकिंग के खिलाफ कंप्लेंट की और एंजेल ब्रोकिंग को बताया कि यह आपकी गलती इसके जरिए मुझे नुकसान हुआ है तो इसका जिम्मेदार कौन है ? और कस्टमर ने Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar को Tweet करके यह प्रॉब्लम के बारेमे बताया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला और Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar ने कंप्लेंट करने वाले कस्टमर को Twitter में (Block) ब्लॉक कर दिया,
What the hell... @AngelBrokingLtd
— Hardik 🇮🇳 एक हिंदुस्तानी 🇮🇳 (@HardikKothari18) June 7, 2021
Shame on you #angelbroking
Don't open demat account in @AngelBrokingLtd
Live Proof
Who is the responsible for loosing trade??? 🤔 #BoycottAngelBroking pic.twitter.com/xS5xVxHPl5
इसके बाद कस्टमर (ट्रेडर) ने Live Proof लाइव प्रूफ के तौरपर स्क्रीनशॉट और लाइव स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो Screen Recording Video के जरिए टि्वटर में पोस्ट किया और बताया कि एंजेल ब्रोकिंग लाइव मार्केट में Stuck बंध हो जाती है इसकी वजह से कई सारे रिटेल इन्वेस्टर और ट्रेडर को भारी नुकसान हो रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है और एंजेल ब्रोकिंग को टैग करके बताया।
See How treated his After realised live proof in @Twitter than @AngelBrokingLtd & #Mr_Prabhakar block me in #Twitter
— Hardik 🇮🇳 एक हिंदुस्तानी 🇮🇳 (@HardikKothari18) June 17, 2021
Now #Traders fight against the Impotence & Liar #angelbrokingTeam#BoycottAngelBroking
👇https://t.co/94mdGEWKOv@suchetadalal Help me @FinMinIndia @Nikitabhuva https://t.co/AGdF5Q0UbW pic.twitter.com/oORlK3UFpE
कस्टमर ने Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar को Tweet करके यह प्रॉब्लम के बारेमे बताया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला और Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar ने और @AngelBrokingLtd अपने Verified अकाउंट से कंप्लेंट करने वाले कस्टमर को Twitter में (Block) ब्लॉक कर दिया, इसीलिए Customer को New scam ij india लग रहा है.
Angel Broking के शिकार हुए एक कस्टमर सिद्धार्थ सिंह एंजेल ब्रोकिंग और उनके ग्रोथ मैनेजर प्रभाकर @saysPT को टैग करके बताया की क्या यह आपके ग्राहकों को सम्भालनेका का तरीका है ?? शिकायत करने पर उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। आपकी तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेडर अपनी गाढ़ी कमाई खो देते हैं। आपको उनके नुकसान के लिए जवाबदेह होना चाहिए। मैं भी आपकी तकनीकी खराबी का शिकार हूं।
@AngelBrokingLtd @saysPT Is it the way you are handing your customers?? By blocking them, if they complain. Because of your technical glitches many traders lose their hard earned money. You must be accountable to their losses. I am also victim of your Technical Glitch .
— सिद्धार्थ सिंह (@sid4477) June 17, 2021
Managing Editor - Zee Business के @AnilSinghvi_सर टैग कर बतायाकि इन Brokers की मनमानी देखें l इनकी Technical Problems की वजह से ट्रेडर को Loss हुआ और जब ट्रेडर ने Complain की तो @AngelBrokingLtd ने इन्हें BLOCK कर दिया l ये इनका रोज का किस्सा है l इन पे क्या SEBI लगाम लगाएगी? आप इस मुद्दों को उठा सकते है छोटे ट्रेडर के लिए.
@AnilSinghvi_ सर इन brokers की मनमानी देखें l इनकी technical problems की वजह से ट्रेडर को loss हुआ और जब ट्रेडर ने complain की तो @AngelBrokingLtd ने इन्हें block कर दिया l ये इनका रोज का किस्सा है l इन पे क्या SEBI लगाम लगाएगी? आप इस मुद्दों को उठा सकते है छोटे ट्रेडर के लिए l
— सिद्धार्थ सिंह (@sid4477) June 17, 2021
एक कस्टमर AJINKYA @llBATMANll लिखा की मुझे लगता है कि यह नकली और गैर-समझदार लोगों द्वारा संचालित है जो नहीं जानते कि ऐप को आसानी से कैसे चलाया जाए. #BoycottAngelBroking
आप भी एक ट्रेडर और इन्वेस्टर हो तो आप सावधान रहिये और एंजेल ब्रोकिंग से ट्रेड करने से पहले सोच लीजिये अगर एंजेल ब्रोकिंग की Live Stock Market में (Stuck) हैंग हो जाये और आपको नुकसान उसके जिम्मेदार कौन ? और आप Angel Broking में complaint करोगे तो आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा , इसीलिए लोग #BoycottAngelBroking #BoycottAngelBroking करके ट्वीट करके अपना रोष व्यक्त करते है.
0 Comments