Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#BoycottAngelBroking क्यों ? आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो Angel Broking से हो जाइये सावधान

Why #BoycottAngelBroking ? 

New scam in india

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हो या फिर इन्वेस्टर हो तो एक बार देख लीजिए और सोच लीजिए कि ऐसा धोखा आपके साथ भी हो सकता है तो आपको कितनी बड़ी नुकसानी होगी और इस नुकसानी का ना कोई जवाब देगा और ना कोई आपकी हेल्प करेगा देखिए क्या है सच्चाई ?

दोस्तों इंडिया में कई सारी ब्रोकरेज फर्म है जिसके जरिए इन्वेस्टर दिया ट्रेडर शेयर मार्केट में शेयर बाय ओर सेल करता है ,एंजल ब्रोकिंग नाम की एक कंपनी है जो एक ब्रोकरेज फर्म है, एंजल ब्रोकिंग नाम की कंपनी के इंडिया में कई सारी ऑफिस है और इसके कई सारे क्लाइंट है लेकिन पिछले कई दिनों से एंजल ब्रोकिंग में कुछ ना कुछ तकलीफ हो रही है लाइव मार्केट में एंजेल ब्रोकिंग रुक जाता है तब आपकी जोभी शेयर की पोजीशन है उसको आपक Buy & Sale नहीं कर सकते हो, और इसकी वजह से Angel Broking के कस्टमर को हजारो-लाखो रुपये का नुकसान होता हैं ,
हमारी बातचीत में पता चला की ऐसा एक-दो बार नहीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से और पिछले कुछ महीनो से लगादार Live Market में एंजेल ब्रोकिंग रुक जाता है। इसीलिए कई कस्टमर #AngelBroking का ये New Scam in india 🇮🇳 का भी नाम दे रहे है. 

एंजेल ब्रोकिंग हैंग हो जाने की वजहसे जो ट्रेडर है उसको कहीं ज्यादा नुकसान हो रहा है और उस नुकसान का कोई ना तो भरपाई कर रहा है और ना ही कोई किसी ढंग से उसको हेल्प मिल रही है दोस्तों वैसे एक ट्रेडर एंजल ब्रोकिंग के खिलाफ कंप्लेंट की और एंजेल ब्रोकिंग को बताया कि यह आपकी गलती इसके जरिए मुझे नुकसान हुआ है तो इसका जिम्मेदार कौन है ? और कस्टमर ने Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar को Tweet करके यह प्रॉब्लम के बारेमे बताया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला और Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar ने कंप्लेंट करने वाले कस्टमर को Twitter में (Block) ब्लॉक कर दिया,

इसके बाद कस्टमर (ट्रेडर) ने Live Proof लाइव प्रूफ के तौरपर स्क्रीनशॉट और लाइव स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो Screen Recording Video के जरिए टि्वटर में पोस्ट किया और बताया कि एंजेल ब्रोकिंग लाइव मार्केट में Stuck बंध हो जाती है इसकी वजह से कई सारे रिटेल इन्वेस्टर और  ट्रेडर को भारी  नुकसान हो रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है और एंजेल ब्रोकिंग को टैग करके बताया।  


कस्टमर ने Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar को Tweet करके यह प्रॉब्लम के बारेमे बताया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला और Angel Broking के Growth Manager Mr,Prabhakar ने और  @AngelBrokingLtd अपने Verified अकाउंट से कंप्लेंट करने वाले कस्टमर को Twitter में (Block) ब्लॉक कर दिया, इसीलिए Customer को New scam ij india लग रहा है. 

Angel Broking के शिकार हुए एक कस्टमर सिद्धार्थ सिंह एंजेल ब्रोकिंग और उनके ग्रोथ मैनेजर प्रभाकर @saysPT को टैग करके बताया की  क्या यह आपके ग्राहकों को सम्भालनेका का तरीका है ?? शिकायत करने पर उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। आपकी तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेडर अपनी गाढ़ी कमाई खो देते हैं। आपको उनके नुकसान के लिए जवाबदेह होना चाहिए। मैं भी आपकी तकनीकी खराबी का शिकार हूं।

Managing Editor - Zee Business के @AnilSinghvi_सर टैग कर बतायाकि इन Brokers की मनमानी देखें l इनकी Technical Problems की वजह से ट्रेडर को Loss हुआ और जब ट्रेडर ने Complain की तो @AngelBrokingLtd ने इन्हें BLOCK कर दिया l ये इनका रोज का किस्सा है l इन पे क्या SEBI  लगाम लगाएगी? आप इस मुद्दों को उठा सकते है  छोटे ट्रेडर के लिए.

एक कस्टमर AJINKYA @llBATMANll लिखा की मुझे लगता है कि यह नकली और गैर-समझदार लोगों द्वारा संचालित है जो नहीं जानते कि ऐप को आसानी से कैसे चलाया जाए. #BoycottAngelBroking

आप भी एक ट्रेडर और इन्वेस्टर हो तो आप सावधान रहिये और एंजेल ब्रोकिंग से ट्रेड करने से पहले सोच लीजिये अगर एंजेल ब्रोकिंग की Live Stock Market में (Stuck) हैंग हो जाये और आपको नुकसान उसके जिम्मेदार कौन ? और आप Angel Broking में complaint  करोगे तो आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा , इसीलिए लोग #BoycottAngelBroking #BoycottAngelBroking करके ट्वीट करके अपना रोष व्यक्त करते है.



Post a Comment

0 Comments