Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

12GB रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा Oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

12GB रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा Oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 

Oppo PEUM00
Oppo PEUM00
Oppo Mobile अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक ,ये मोबाइल अब बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Model Number Oppo PEUM00 के साथ लिस्ट किता गया हैं. गीकबेंच साईट से फोन के कुछ मजेदार स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। बता दें, इससे पहले भी लीक्स के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि यह फोन इन-वर्ड फोल्डिंग डिजाइन के साथ आएगा।

Nashvillechatterclass की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडल नंबर Oppo PEUM00 को गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Oppo के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का है। गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। फोन कथित तौर पर 'लाहिना' कोडनेम प्रोसेसर से लैस होगा, Snapdragon 888 या फिर  Snapdragon 888 Plus Processer हो सकता है। और हमें इस मोबाइल में 12GB रेम देखनेको मिल सकती है। 

Geekbench पे इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर स्कोर 4582 है और मल्टी-कोर स्कोर 14371 है. और हमें इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच से 8 इंच के एलटीपीओ डिस्प्ले के साथ 120ghz मिल सकता है। जबकि कर्व्ड कवर स्क्रीन में 60ghz रिफ्रेश रेट मिलेगा। Photography के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का TRIPLE रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा है।

लीक्स के मुताबिक, ओप्पो फोल्डेबल फोन में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और हुआवेई मेट एक्स2 जैसे इन-वर्ड फेसिंग डिज़ाइन हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments