Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco (पोको) ने भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Poco M3 Pro (एम3 प्रो) है, जो लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। इस स्मार्टफोन को पहले ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  फोन की बिक्री 14 जून की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

बात करें कीमत की तो, POCO M3 Pro 5G के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत दोनों वेरिएंट को क्रमश: 13,499 रुपए और 15,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

POCO M3 Pro: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ LCD डॉट डिस्प्ले दी गई है जो कि 1100nits ब्राइटनेस के साथ आती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
POCO M3 Pro को एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन पर काम करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर फोन में 7nm हाई परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है। यह Mali G-57 GPU को सपोर्ट करता है। 

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि POCO M3 Pro में दो दिन का बैटरी बैकप मिलेगा। 


.
Poco M3 Pro 5G Smartphone Launch in India, Know Price & Features

Post a Comment

0 Comments