Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लुढ़के

 मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (04 जून, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 132.38 अंक यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.10 अंक यानी कि 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 15,670.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Fuel Price: पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब

आज ONGC, कोल इंडिया, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं SBI, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, FMCG, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं IT, मीडिया, रियल्टी, मेटल और ऑटो हरे निशान पर बंद हुए।

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 5.01 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 52237.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.90 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 15691.30 के स्तर पर खुला था। 

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी

जबकि (03 जून, गुरुवार) में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 382.95 अंक यानी कि 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Closing bell: Market closed on the decline, both Sensex-Nifty fall
.
.
.

Post a Comment

0 Comments