Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Noise Buds Solo TWS ईयरफोन्स में भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Noise Buds Solo (नॉइज बड्स सोलो) ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खासियत यह कि इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ आने वाले Noise कंपनी के ये पहले TWS earphones हैं। यही नहीं क्लियर वॉयस कॉलिंग के लिए इनमें ट्रिपल माइक सिस्टम दिया गया है। 

इस इयर बड्स की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने Noise Buds Pop की भी घोषणा की, जिसे 28 फरवरी को पेश किया गया जाएगा। फिलहाल जानते हैं Noise Buds Solo की कीमत और खासियत के बारे में...

कीमत

Noise Buds Solo TWS ईयरफोन्स को भारत में 4,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह ईयरफोन चारकोल ब्लैक, गोल्ड, सेज ग्रीन और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस इयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Noise Buds Solo के स्पेसिफिकेशन्स
Noise Buds Solo में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें हाइब्रिड ANC फीचर मिलता है। ये हाइब्रिड ANC एक्सटर्नल नॉयज को डिटेक्ट करने और कैंसिल करने के लिए ट्रिपल माइक सिस्टम का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंस भी मिलेगा।

Realme ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन V11

इस ईयरफोन को एक बार चार्ज कर 7 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को एडिशनल 29 घंटे की बैटरी लाइफ और मिलेगी। यानी कि कुल 36 घंटे की बैटरी मिलेगी। चार्जिंग केस में USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। इसे 1।5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

Nokia ने लॉन्च किया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600, जानें क्या है खासियत

इन बड्स में  इनमें ब्लूटूथ 5.0 और SBC और AAC कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स में हाइब्रिड ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, वॉल्यूम कंट्रोल, म्यूजिक और कॉल्स इनेबल करने और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।

.
Noise Buds Solo TWS Earphones Launch in India, Learn Price and Features

Post a Comment

0 Comments