Latest Update

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

1299 रुपये में लॉन्‍च हुए Ptron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स, मिलेगा 20 घंटे का प्‍लेटाइम

ईयरबड्स एक डेडिकेटेड मूवी Movie मोड के साथ आते हैं। दावा है कि यह मूवी मोड विजुअल और ऑडियो के बीच लैग नहीं आने देता।


Ptron Bassbuds Tango ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। ये वायरलेस ईयरबड्स Ptron की नई एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) सीरीज का हिस्सा हैं। डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) ENC टेक्‍नॉलजी से लैस Ptron Bassbuds Tango यूजर्स को क्लियर कॉल का अनुभव देते हैं। इसके लिए ये बैकग्राउंड के एंबिएंट नॉइस को फ‍िल्टर कर देते हैं। earbuds भी एक Dedicated Movie Mode के साथ आते हैं। दावा किया जाता है कि यह Movie Mode विजुअल और ऑडियो के बीच लैग नहीं होने देगा. 

  • भारत में Ptron Bassbuds Tango की कीमत और कहा पर मिलेगा.  
ENC फीचर के साथ Ptron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स  सिर्फ 1299/-रुपये की लॉन्च कीमत में Amazon पर उपलब्‍ध हैं। और  Ptron की Website पर इसकी कीमत 1,799/- रुपये है। Bassbuds Tango TWS को दो कलर वैरिएंट ACTIVE BLACK OR STONE WHITE में खरीदा जा सकता है।
Amazon में अभी 500 Discount रेट में मिल रहा है अगर आप इंट्रेस्टेड है यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट अमेज़न.कॉम से खरीद सकते है. 

  • Ptron Bassbuds Tango के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर
Ptron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स को 13mm के बैस-बूस्टेड ऑडियो ड्राइवरों से लैस किया गया है। बेहतर साउंड देने के लिए इनमें AAC कोडेक और एकोस्टिक इको कैंसिलेशन जैसे फीचर इनबिल्‍ट हैं। ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन है, जो पैसिव नॉइस कैंसि‍लेशन देता है। Ptron Bassbuds Tango में मैट फ‍िनिश है। इन्‍हें IPX4 रेटिंग मिली है। इसका मलतब है कि ये Ptron Bassbuds पसीने और पानी के असर से काफी हद तक Safe रहेंगे । 

बात करें कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की, तो Ptron Bassbuds Tango TWS में ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी है। इससे पेयरिंग फटाफट हो जाती‍ है। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स डिवाइस से 10 मीटर दूरी तक कनेक्‍ट रहते हैं। म्‍यूजिक और मूवी मोड के बीच स्विच करने के लिए इनमें स्‍मार्ट टच कंट्रोल दिया गया है। टच कंट्रोल का इस्तेमाल कॉल को मैनेज करने और स्मार्टफोन के Voice Assistant को Active करने के लिए भी किया जा सकता है।

ये ईयरबड्स एक चार्जिंग केस के साथ आते हैं। चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है। दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ये 20 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं। चार्जिंग केस USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 10 मिनट चार्ज करने पर तीन घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। 

Post a Comment

0 Comments